PM Modi Noida Visit: ग्रेटर नोएडा में पीएम मोदी करेंगे वर्ल्ड डेरी समिट का उद्घाटन,

Crime news: सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षानोएडा [मनीष तिवारी]। वर्ल्ड डेरी समिट (World Dairy Summit) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ वार्ता कर एक-एक तैयारियों को मौके पर पहुंचकर परखा।

अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समय से पूरी करें और भारतीय व विदेशी अतिथियों को देखते हुए सुरक्षा चाक चौबंद रखें। गौतमबुद्ध नगर में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले योगी आदित्यनाथ हर बार दौरा कर तैयारियों को स्वयं परखते हैं।

ADVERTISING

वर्ल्ड डेरी समिट पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, डीएनडी पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
World Dairy Summit: वर्ल्ड डेरी समिट पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, डीएनडी पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
यह भी पढ़ें
jagran

यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चल रहा है। उसी कड़ी में वर्ल्ड डेरी समिट में प्रधानमंत्री के आने से पहले योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- Noida International Airport: 2024 से शुरू होगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देरी हुई तो कंपनी भरेगी 10 लाख रुपये हर दिन जुर्माना

बेहतर यातायात व्यवस्था देख शहर के लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर की पुलिस की योजना की सराहना
PM Modi Noida Visit: सुरक्षा व्यवस्था में दिखी धार, तेज रही पुलिस की रफ्तार
यह भी पढ़ें
शाम चार बजे पहुंचे सीएम योगी

इंडिया एक्सपो मार्ट में मुख्यमंत्री का काफिला शाम को लगभग साढ़े चार बजे पहुंचा। राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर सहित अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। वर्ल्ड डेरी समिट में प्रदर्शनी लगाने के लिए एक्सपो मार्ट में कई हाल तैयार किए गए हैं।

एक्सपो मार्ट के दूसरे फ्लोर पर होगा कार्यक्रम

Noida News: सीएम योगी पर टिकी सभी की नजर, मैराथन बैठक में होंगे अहम फैसले
Noida News: सीएम योगी पर टिकी सभी की नजर, मैराथन बैठक में होंगे अहम फैसले
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के साथ हाल में पहुंचकर निरीक्षण किया। एक्सपो मार्ट के दूसरे फ्लोर पर बनाए हॉल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसी हॉल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री लिफ्ट से हॉल में पहुंचे और निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के मंच व लोगों के बैठने की व्यवस्था देखी।

नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी: जल्द ले सकेंगे ई-साइकिल की सवारी का मजा (File Photo)
नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी: जल्द ले सकेंगे ई-साइकिल की सवारी का मजा, बनाए गए हैं 62 स्टैंड
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें- CM Yogi in Noida: जब स्विट्जरलैंड के अधिकारी ने सीएम योगी के सामने बोली हिंदी, कुछ ऐसा था मुख्यमंत्री का रिएक्शन

मुख्य हॉल के बगल में बनाए गए अन्य हॉल में विशेषज्ञों के द्वारा कांफ्रेस का आयोजन किया जाएगा। साथ ही एक हॉल में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी हाल में देश के प्रमुख डेरी उद्योगों को जगह दी गई है। हॉल में पहुंचकर प्रधानमंत्री डेरी उद्यमियों से वार्ता भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने हॉल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से तैयारियों पर चर्चा की।

Viral Video: पेशे से प्रोफेसर है नोएडा की थप्पड़बाज महिला (Photo- ANI)
Viral Video: पेशे से प्रोफेसर है नोएडा की थप्पड़बाज महिला, गेट खोलने में देरी हुई तो गार्ड पर की थप्पड़ों की बौछार
यह भी पढ़ें
सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण में शामिल होने के लिए पहुंच गए। निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस, प्रशासन व प्राधिकरण अधिकारियों के साथ कार्यक्रम आयोजन पर वार्ता की। तैयारियों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। अधिकारियों के साथ चल रही बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी व लोकसभा सदस्य डा. महेश शर्मा भी पहुंचे। बैठक समाप्त कर मुख्यमंत्री बाहर निकले और गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started